केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे।

प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर द्वारा अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे में 26 अगस्त, पूर्वान्ह्र 11 बजे मुख्य समिति कक्ष, संसद भवन सौंध, नई दिल्ली में जानकारी दी जाएगी। ईमेल के जरिए आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। सभी संबंधित लोगों से शरीक होने का अनुरोध किया जाता है।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने कोलकाता में राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से अफगानिस्तान के संबंध में बृहस्पतिवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे।’’

असदुद्दीन ओवैसी और टीएमसी के प्रतिनिधि भी लेंगे भाग
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्हें बैठक का निमंत्रण मिला है और वह इसमें शामिल होंगे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे।

अफगानिस्तान से 800 से अधिक लोगों को भारत वापस लाया गया
बता दें कि भारत अब तक अफगानिस्तान से 800 से अधिक लोगों को वापस ला चुका है, जहां तालिबान अमेरिकी सेना की वापसी से दो सप्ताह पहले सत्ता में आया था। 15 अगस्त के बाद से, जब तालिबान ने सत्ता संभाली, कई उड़ानों ने भारतीय नागरिकों और अफगान सिख और हिंदू समुदायों के सदस्यों को वापस लाया है।

 आज भी 180 लोगों के आने की उम्मीद
अफगानिस्तान से निकाले गए 180 लोगों के एक नए जत्थे के  गुरुवार को काबुल से  भारत आने की उम्मीद है। भारत ने अपने निकासी मिशन का नाम ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ रखा है। बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय कमान के कर्मी काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा संभाल रहे हैं।

 

Adv from Sponsors