weird-creature-foalt-near-beach-philippines

फिलिपीन्स में समंदर के किनारे पर मस्ती कर रहे लोगों को ये बात नहीं पता थी की आज उन्हें कुछ अजीब देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि जब यहाँ पर एक विशाल और रहस्यमयी जीव तैरकर किनारे पर आ गया जिसे देखकर लोगों के बीच हडकंप मच गया. यह विशाल जीव इतना अजीब था कि लोग इसे पहचान भी नहीं पाए कि आखिर ये बाला क्या है. ये ना तो कोई व्हेल थी और ना कोई शार्क बल्कि ये तो किसी बड़े डायनासोर जैसी दिखने वाली चीज़ थी.

यहां तक कि जांच करने पहुंचे अधिकारी भी नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर जीव है कौन सी शिनाख्त के दौरान पाया गया कि यह जीव काफी दिन पहले मर चुका है और उसका शरीर तेजी से सड़ रहा है। इसके पास से काफी तेज बजबू भी आ रही थी इसलिए इसके बारे में पता लगा पाना और भी मुश्किल हो रहा था।

फिलीपीन्स के मैसिन सिटी में पाए गए इस जीव को सबसे पहले Nujnuj Capistrano नाम के एक शख्स ने देखा जिसने इसकी तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 10 मीटर लंबे इस जीव का सिर काफी बड़ा है और यह ग्रे और सफेद रंग का है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here