पूर्वांचल के तीन जिलों की पांच सीटों के लिए रविवार को शुरू हुए मतदान में ईवीएम की खराबी की ढेर सारी घटनाओ के बीच नौ बजे तक आजमगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान रिकार्ड किया गया। यहां 12.2 प्रतिशत लोग नौ बजे तक वोट डाल चुके थे।

भदोही में 8.8, जौनपुर में 10.24, मछलीशहर 9.58 अौर लालगंज में नौ बजे तक 11.53 प्रतिशत वोट हो चुका था। भीषण गर्मी के कारण बूथों पर लाइन लगी हुई है। काफी जगहों पर ईवीएम की खराबी के कारण लोग परेशान भी दिखे।

भदोही में भदोही विधानसभा क्षेत्र में 7, ज्ञानपुर में 8, औराई में 7, हड़िय़ा में 11 और प्रतापपुर में 11 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। विधानसभा वार देखें तो जौनपुर के बदलापुर में 09, शाहगंज 9.37, जौनपुर 16, मल्हनी 08, मुं.बादशाहपुर 08 प्रतिशत वोट हुआ था। मछलीशहर में 7.5, मडि़याहूं में 10, जफराबाद 11, केराकत 08, पिंडरा में नौ बजे तक 11.73 प्रतिशत वोट हुआ था।

वहीं, भदोही कोतवाली के उमरी गांव बूथ संख्या 334 पर पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई। यहां टेंट नहीं लगवाने से धूप में खड़े मतदाताअों ने रोष जताया तो पुलिस से बहस हो गई। इस पर मौजूद दरोगा ने एक ग्रामीण को पीट दिया। इससे गुस्साए लोगों ने सिपाही और दरोगा से मारपीट कर दौड़ा लिया। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। एडिशनल एसपी संजय कुमार पीएसी के साथ गांव में पहुंचे हैं।

Adv from Sponsors