वीर जवानों की शहादत का ऋण देश के लोग कभी नहीं चुका सकते, ये जगजाहिर है इसलिए जब भी कभी शहीदों के परिजनों की मदद की बात आती है तो देश का हर नागरिक उसे पूरा करना अपना सौभाग्य समझता है ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए इस भीषण आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे तथा कई बुरी तरह से घायल हो गए.

वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘हम शहीदों के लिए कुछ भी करें तो वह काफी नहीं होगा, लेकिन पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों की पढ़ाई का झज्जर स्थित सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में मैं पूरा खर्च उठाने का प्रस्ताव देता हूं, मेरा सौभाग्य होगा’.


गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए हैं. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मुहम्मद ने ली है. रिपोर्ट के मुताबिक जैश-ए-मुहम्मद के आत्मघाती दस्ते अफजल गुरु स्क्वॉड के स्थानीय आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास ने इस वारदात को अंजाम दिया था. सुरक्षाबलों पर हुए हमले के बाद सारे देश पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है देश के अलग अलग हिस्सों में लोग सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं और पाकिस्तान के पुतले जलाये जा रहे हैं.

Adv from Sponsors