सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भूरा भालू कटीले तारों में फंसा है और जैसे ही वो तारों से छूटता है यहाँ वहां भागने लगता है। भालू खुद को बचने कि कोशिश करता है और कुछ लोग लगतार उस पर पत्थर बरसाते हैं। भालू भाग कर पहाड़ियों पर चढ़ जाता है लेकिन लोग उसका पीछा वहां भी नहीं छोड़ते हैं और पत्थर से मार मारकर उसे सौ फ़ीट नीचे पहाड़ियों में गिरा देते हैं।

[KGVID]https://www.chauthiduniya.com/wp-content/uploads/20190510171247/WhatsApp-Video-2019-05-10-at-17.09.46.mp4[/KGVID]

वीडियो लद्दाख के द्रास का है। बताया जा रहा है की करीब डेढ़ साल का भालू भटकते हुए रिहाइशी इलाके में आ कर थर्मल कटीले तारों में फँस गया था। लेकिन स्थानीय लोगों ने वन विभाग को बताने के बाजय खुद ही लाठी डंडे लेकर वहां आ गए। किसी तरह भालू पहाड़ी पर चढ़ा तो लोगों ने वहां भी उस पर पत्थर बरसाए जिससे भालू का नियंत्रण छूट गया और वो नीचे नदी में जा गिरा।

 

 

Adv from Sponsors