कारगिल युद्ध के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है जबकि अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने विक्रम की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार किया है। फिल्म ‘शेरशाह’ की कहानी को

संदीप श्रीवास्तव ने लिखा है।

इस फिल्म की कहानी को लिखने के लिए संदीप श्रीवास्तव को काफी रिसर्च करनी पड़ी और विक्रम बत्रा की जिंदगी से जुड़े लोगों से बात भी करनी पड़ी। उन्होंने डिंपल चीमा से भी बात और उनकी विक्रम बत्रा के साथ लव स्टोरी के बारे में भी पूछा। संदीप श्रीवास्तव ने खुलासा किया है कि डिंपल चीमा ने उन्हें बताया कि उनकी और विक्रम बत्रा की लव स्टोरी कुल 40 दिन ही चली थी।

संदीप श्रीवास्तव ने अंग्रेजी वेबसाइट न्यूज 18 से बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘शेरशाह’ की कहानी लिखने के अपने अनुभवों को साझा किया। संदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘जब मैं अपनी रिसर्च कर रहा था तो मैंने डिंपल से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मुझे बताया कि कैप्टन बत्रा और वह एक-दूसरे को चार साल से जानते हैं लेकिन उन्होंने साथ में जो समय बिताया वह सिर्फ 40 दिनों का था।’

डिंपल कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ का एक बहुत ही अहम हिस्सा हैं

संदीप ने आगे कहा, “इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ और ऐड करने की जरूरत थी। इतना ही पर्याप्त था। वो कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ का एक बहुत ही अहम हिस्सा हैं, आप उनकी कहानी लोगों को डिंपल के रिश्ते के बिना नहीं बता सकते हैं। मुझे लगता है कि हमने जो किया है वो सही बैलेंस है। कई लोगों ने कहा है कि यह उनकी पर्सनल लाइफ और सोल्जर लाइफ का सही मिश्रण है।”

कियारा फिल्म की शूटिंग से पहले मिली थीं डिंपल से

फिल्म की शूटिंग से पहले कियारा डिंपल से मिली थीं और इस मीटिंग में डिंपल ने विक्रम के साथ अपनी लव स्टोरी की कई सारी बातें कियारा से शेयर की थीं ताकि वो फिल्म की शूटिंग आसानी से कर पाएं। दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी और एक घंटे की मुलाकात बात करते-करते चार घंटे में तब्दील हो गई थी। कियारा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी और कहा था, “डिंपल ने अपने लिए ऐसी ही लाइफ चुनी और वो अभी भी उतनी ही खुश रहती हैं जैसे कि कैप्टन बत्रा उनके आसपास ही हों। जब मैंने डिंपल से पूछा कि आपको अकेले रहते इतने साल हो गए तो वो बोलीं, इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं विक्रम से नाराज हूं, लेकिन जब उनसे मिलूंगी तो मिलकर सारी शिकायतें दूर कर लूंगी।”

Adv from Sponsors