वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को ‘नौसेना प्रमुख’ बनाये जाने पर वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने आपत्ति जताई है.आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल में याचिका दायर करते हुए वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने कहा है कि वो वाइस एडमिरल करमबीर सिंह से वरिष्ठ हैं. ऐसे में उन्हें नौसेना प्रमुख पद के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उनका आरोप है कि उन्हें प्राथमिकता न देकर वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना प्रमुख बनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि बीते 23 मार्च को वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना का प्रमुख नियुक्त किया गया था. जो वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे. एडमिरल सुनील लांबा जो 31 मई 2019 को रिटायर होंगे.
Picture of petition of Vice Admiral Bimal Verma moved in Armed Forces Tribunal against his supersession and appointment of Vice Admiral Karambir Singh as the next Chief of Navy pic.twitter.com/z9J0L9n443
— ANI (@ANI) April 8, 2019
वाइस एडमिरल बिमल वर्मा 1980 में नौसेना में शामिल हुए थे. उन्होंने नौसेना में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. अंडमान-निकोबार कमांड के चीफ वाइस एडमिरल बिमल वर्मा’नौसेना प्रमुख’ के प्रबल दावेदारों में से एक थे. यह दूसरा मौका है, जब केंद्र सरकार ने सशस्त्र सेना के शीर्ष पद पर न्युक्ति के लिए वरीयता की अनदेखी की है. इससे पहले साल 2016 में सरकार ने मेरिट के आधार पर जनरल बिपिन रावत को सेना प्रमुख न्युक्त किया था.
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह 24वें नौसेना प्रमुख होंगे. नेशनल डिफेंस एकेडमी पूर्व छात्र रहे करमबीर सिंह 1980 भारतीय नौ सेना में शामिल हुए थे.जालंधर के रहने वाले करमबीर सिंह के पिता भारतीय वायुसेना थे और विंग कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे.साल 2018 में वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को एवीएसएम और पीवीएसएम से सम्मानित किया गया था.