किन्नरों ने भी दिखाया उत्साह, मुस्लिम समुदाय भी आया वैक्सीनेशन के लिए आगे
भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से शुरू हुए वैक्सीनेशन महाअभियान में शहर भर ने अपना जोश और उत्साह दिखाया है। पुराने शहर के दो केंद्रों पर किन्नरों ने भी पहुंचकर लोगों को चौंकाया। तो दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय ने वैक्सीनेशन को लेकर जारी अफवाहों के दौर में अपनी मौजूदगी दर्ज कर इन बातों को खारिज कर दिया कि मुस्लिम धर्मावलंबी वैक्सीनेशन के खिलाफ है।

महाअभियान की शुरुआत के साथ पुराने शहर में जगह जगह बने केंद्रों पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। मंगलवारा और इस्लामपुरा में बनाए गए शिविरों में किन्नर भी पहुंचे और वैक्सीनेशन करवाया। उनका कहना है कि समाज भले उन्हें अलग थलग और समाज का छिटका हुआ हिस्सा माने, लेकिन वे शहर, प्रदेश और देश पर आने वाली हर विपत्ति के समय मुख्यधारा से जुड़कर खड़े रहे हैं और हमेशा जुड़े रहेंगे। वैक्सीनेशन कराने पहुंचे किन्नरों ने कहा कि वे अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं और उन्होंने किन्नरों समाज में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य तय किया है।

मुस्लिम समाज ने भी दिखाया उत्साह
मुस्लिम समाज ने भी वैक्सीनेशन में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए आरिफ मसूद फैंस क्लब ने अभियान चलाया। इन कोशिशों से महाअभियान के दिन इस्लामपुर में कुरैशी समाज द्वारा समाज की महिलाओं और बुजुर्गों को बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाया गया।

आरिफ मसूद फैंस कलब अध्यक्ष अब्दुल नफीस ने इस अभियान से सभी को जोडऩे के लिए खुद वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी।

अल्पसंख्यक मोर्चा शामिल हुआ योग दिवस कार्यक्रम में
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने योग किया।

Adv from Sponsors