अभियान पर एक मत… कांग्रेस ने भी किया वैक्सीनेशन महाअभियान का समर्थन
भोपाल। कोरोना हालात को लेकर, दवाओं और ऑक्सिजन या बेड को लेकर, और तो और वैक्सीनेशन मुश्किलों को लेकर सरकार को घेरने में लगी कांग्रेस सोमवार के वैक्सीनेशन महाअभियान में सरकार के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर इस अभियान की सफलता के लिए अपील जारी करना शुरू कर दी है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार रात को सोशल मीडिया के जरिए वैक्सीन महाअभियान को समर्थन दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मप्र को कोरोना वायरस से मुक्त करना हम सब की जिम्मेदारी है। कोरोना को हराने के लिए वैक्सिन ही सबसे बड़ा हथियार है। कमलनाथ ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सिनेशन अभियान में टीका अवश्य लगवाएं। नाथ ने अपने संदेश में लोगों को अफवाहों से बचने और स्वस्थ प्रदेश बनाने का आह्वान भी किया है।

समर्थकों ने दिया साथ
कमलनाथ द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान का समर्थन करने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी उनका समर्थन किया है। उन्होंने लिखा है कि वैक्सीनेशन का महाअभियान हमारी सुरक्षा को लेकर है। जिंदगी अमूल्य है। अनदेखी घातक हो सकती। मिश्रा ने लिखा है कि खुद भी वैक्सिन लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। इधर कमलनाथ द्वारा ट्वीट को चंद घंटों में ही हजारों लाइक्स मिल गए और सैंकड़ों लोगों ने इस मेसेज को रिट्विट भी कर दिया है।

कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन
शहर भर में 800 से ज्यादा स्थानों पर होने वाले वैक्सीनेशन के लिए पुराने भोपाल में भी बड़ी संख्या में शिविर लगने वाले हैं। पुराने शहर की तीन विधानसभा सीटों में से दो उत्तर और मध्य कांग्रेस के कब्जे में हैं, जबकि एक नरेला विधानसभा पर भाजपा काबिज है।

फिरकी तो नहीं ले रही कांग्रेस
प्रदेश भर में कुल आबादी को वैक्सीनेशन लगाने के लिए सरकार को करीब 28 हजार करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। केंद्र को अदा की जाने वाली इस राशि को लेकर जद्दोजहद का दौर जारी है। संभवत: इसी कारण वैक्सीनेशन को लेकर देरी भी हो रही है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि कांग्रेस द्वारा अचानक बदला गया पैंतरा और किया जाने वाला वैक्सीनेशन समर्थन भाजपा की बढ़ती मुश्किल के लिए तंज भी हो सकता है।

Adv from Sponsors