उत्तराखंड में बारिश ने कई जगहों पर मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नदियों का ऐसा रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं। वहीं, ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर जाखन नदी पर बने पुल के बीच का बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया। पुल के ढहने से दो छोटे मालवाहक वाहन और एक कार बह गई। इस दौरान कार सवार एक व्यक्ति चोटिल हो गया।

एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण रानीपोखरी जाखन नदी का पुल बीच से टूट गया है। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन नीचे गिर गए। कुछ बाइक सवार भी बाल-बाल बचे। कोई बड़ी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं।

सड़कों पर फंसे हैं हजारों लोग
लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के बाद सड़क का एक हिस्सा गायब हो गया और एक हिस्सा धंस गया। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भूस्खलन का मलबा जमा होने से यातायात बाधित है, जिसके बाद से शिवपुरी इलाके में सैंकड़ों लोग कल शाम से फंसे हैं।

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी भारी बारिश के कारण फकोट नाम के स्थान पर एक सौ मीटर के लगभग बह गया है। पर्वतीय जिलों में संपर्क का यह मुख्य मार्ग है, जिसके बाधित हो जाने से पहाड़ी इलाकों में आवश्यक सामग्री का अकाल हो सकता है।

केवल पर्वतीय इलाके ही नहीं बल्कि राजधानी देहरादून के पॉश इलाके भी प्रकृति की आपदाओं का शिकार हो रहे हैं। देहरादून में आईटी पार्क में एक मुख्य सड़क धंसने की खबर है। इतना ही नहीं, खबरों के मालदेवता इलाके में दो गाड़ियां नदी में समा गईं।

ऋषिकेश में उफान पर आई चंद्रभागा नदी ने भी अपना रुख बदल लिया है। अब चंद्रभागा नदी की धारा दूसरी ओर बह रही है। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में गुरुवार देर रात दो दोपहिया वाहन सवार लोग गहरी खाई में गिर गए। आनन- फानन मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

 

Adv from Sponsors