सिंचाई संघ उ०प़० के सदस्यों की समस्याओं को सिंचाई विभाग,शासन द्वारा अनदेखी करने के कारण दिनांक 23 नवंबर 2021 को सिंचाई संघ के सदस्य सिंचाई मुख्यालय लखनऊ पर करेंगे एक दिवसीय धरना ,सकारात्मक निर्णय न लिए जाने पर करेंगे मा0 मन्त्रीजी जलशक्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण उनके आवास पर पैदल यात्रा करके
5 सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित देंगे
सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के सदस्यों की दशकों से लंबित मांगों को लेकर सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश आंदोलनरत है पूरे प्रदेश में प्रथम चरण का आंदोलन जनपद के सिंचाई मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को देकर अपर मुख्य सचिव सिंचाई उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ , प्रमुखों अभियंता एवं विभागाध्यक्ष, प्रमुख अभियंता यांत्रिक, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को संबोधित व माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार वअन्य को पृष्ठांकित ज्ञापन दिया गया , था। परन्तु विभाग द्वारा 1953 ,54 की बनी नलकूप चालक, सीचपाल , सींच पर्यवेक्षक सेवा नियमावली अभी भी संशोधित कर प्रख्यापित नहीं की गई केवल विभाग से शासन के मध्य पत्राचार में ही अटकी पड़ी हुई है जिसको लेकर संघ के सदस्यों में अपने कार्य के प्रति चिंता एवं आक्रोश व्याप्त है दिनांक 30 अक्टूबर से आजतक समस्याओं का समाधान न होने के कारण सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश की एक बैठककी गई जिसकी अध्यक्षता अवधेश कुमार सिंह अध्यक्ष मंडल ने किया संचालन महामंत्री मंडल विनोद कुमार पांडे ने किया पांडे ने संघ के सदस्यों की दशकों से लंबित समस्याओं को विभाग द्वारा उपेक्षा किए जाने के कारण संघ को आंदोलन करने के अलावा कुछ शेष नहीं रह जाता है महामंत्री ने प्रमुख मांगों पर प़काश डालते हुएअ वगत कराया गया कि 1 अप्रैल 5 से नियुक्त संघ के सदस्यों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए, 1 अप्रैल 5 के पूर्व सेवा में आए बाद में विनियमित संघ के सदस्यों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय के विभिन्न आदेशों के क्रम में उनकी विनियमितीकरण के पूर्व की सेवा अहर्कारीसेवा मानते हुए पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाए, संघ के सदस्यों की वेतन विसंगति नलकूप चालक की सर्वेयर के समान योग्यता होने के कारण उनके बराबर वेतनमान संशोधित कर विसंगति दूर की जाए सीचपाल सींच पर्यवेक्षक का वेतनमान पांचवें वेतनमान में मुंशी और हेड मुंशी के बराबर रहा है परंतु छठे वेतन आयोग से वेतन में सीचपाल, सींच पर्यवेक्षक का वेतन कम कर विसंगति कर दी गई है जिसको संशोधित करते हुए मुंशी और हेड मुंशी के बराबर वेतन दिया जाए जिससे वेतन विसंगति दूर हो सके। नलकूप चालक संवर्ग की सेवानियमावली नलकूप प्रभारी 2013से तृतीय श्रेणी (यान्त्रिक) प़स्तावित है कार्यालय प्रमुख अभियंता यांत्रिक पत्रां037दिनाक14जनवरी2021से योग्यता में एक वर्ष का अनुभव (आपरेन्टिश) बढ़ाने का प्रस्ताव सयुक्त सचिव को संबोधित भेजा गया है दो वर्ष बीतने के बाद भी आज तक सेवा नियमावली प्रख्यापित नहीं हो सकी।
5 सूत्रीय मांग पत्र पर प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन, मुख्यअभियंता स्तर 1 पूर्वी यान्त्रिक सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश से सभी बिंदुओं पर प़ान्तीय नेतृत्व द्वारा वार्ता की गई दोनों अधिकारियों द्वारा प्रांतीय नेतृत्व को आश्वासन दिया गया परंतु लिखित रूप से ना होने के कारण संघ बाध्य होकर द्वितीय चरण का आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया इस आंदोलन का समर्थन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश तथा, राज्य कर्मचारी उत्तर प्रदेश महासंघ ने भी लिखित समर्थन करते हुए पत्र विभाग एवं शासन को भेजा है फिर भी विभाग एवं शासन द्वारा काफी लंबे समय से लंबित समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है जो उचित नहीं है। बैठक में प्रदेश के सभी खंडों के अध्यक्ष मंत्री गण मंडल अध्यक्ष मंत्री गण से अनुरोध किया गया कि वह अपने अपने खंड के सदस्यों को भारी से भारी संख्या में लेकर दिनांक 23 नवंबर 2021 को द्वितीय चरण के आंदोलन में शत प्रतिशत संख्या में प्रतिभाग करें जिससे दशकों से लंबित समस्याओं का निस्तारण विभाग एवं शासन से कराया जा सके बैठक को संबोधित करने वालों में आर के चौधरी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह अध्यक्ष मण्डल कार्यवाहक अध्यक्ष संजय यादव विजय कुमार सिंह नमो नारायण राय विनोद कुमार पांडे बीकेन्द़ पाण्डेय रणन्जयभारती ,शीशुपाल सिंह अरुण सिंह दिलीप कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।