UTTAR PRADESH ELECTION, CANDIDATES, FOURTH PHASE, votingनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 53 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। चौथे चरण में 12 जिलों में 680 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस चरण में कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाली रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़ और इलाहाबाद के अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र में मतदान हुआ। मतदान अब खत्म हो गया है।

यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 53 सीटों पर मतदान हुए है। इसमें 12 जिलों में 680 प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं। इस चरण में कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली, प्रतापगढ़ और इलाहाबाद के अलावा बुंदेलखंड में मतदान हुए.

  • देर शाम चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर आंकड़े जारी किए और बताया कि प्रदेश के चौथे चरण के चुनावों में 61 फीसदी लोगों ने मतदान किया। हालांकि आयोग ने कहा कि कुछ जगहों पर मतदान हो रहे हैैं इसलिए ये आंकड़ा 63 फीसदी तक भी जा सकता है।
  • दोपहर 3 बजे तक वोटिंग के आंकड़े:- हमीरपुर में- 53.2%, इलाहाबाद में- 47.2%, रायबरेली में- 52.88% और जालौन में- 45.79 %
  • 11 बजे तक इलाहाबाद में 21%, प्रताप्रगढ़ में 25% और रायबरेली जिले में 25% मतदान
  • यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह 9  बजे तक 10.23  फीसदी मतदान हुए.
  • रायबरेली सदर से कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह ने वोट डाला। वह BSP के मोहम्मद शाहबाज और बीजेपी की अनीता श्रीवास्तव के खिलाफ मैदान में हैं।
  • इलाहाबाद में सुबह नौ बजे तक 10 फीसदी से अधिक मतदान
  • महोबा में SP और BSP समर्थकों के बीच झड़प, 4 घायल। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिद्धगोपाल साहू का बेटा भी घायल।
  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संसदीय क्षेत्र में डाला वोट
  • केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति नो हमीरपुर में वोट डाला।
  • चौथे चरण में प्रतापगढ़, इलाहबाद, कौशांबी, रायबरेली, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और चित्रकूट में मतदाता वोट डाल रहे हैं। इलाहबाद की उत्तरी सीट से सबसे अधिक 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। चौथे चरण में 1,84,82,166 करोड़ मतदाता हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here