uttar pradesh chief minister yogi adityanath orders investigation of gomti riverfront project

नई दिल्ली : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से मुख्यमंत्री बने हैं तभी से अपने बड़े फैसलों से सभी को चौंका रहे हैं इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक प्रोजेक्ट को लेकर न्यायिक जांच करवाने का आदेश दिया है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक गोमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जांच के आदेश दिए। उन्होंने यह जांच 45 दिनों में करने के लिए कहा है। इस जांच आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर हो सकते हैं। मालूम हो कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत लखनऊ में गोमती नदी के किनारों का सौंदर्यीकरण किया गया है।

योगी सोमवार को गोमती रिवर फ्रंट का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ रीता बहुगुणा जोशी, दिनेश शर्मा, ब्रजेश पाठक आदि लोग भी मौजूद थे।

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि गोमती नदी में एक भी नाला न गिरे। इसके अलावा मई तक गोमती का पानी भी साफ किए जाने का आदेश भी दिया था। योगी के इस फैसले के बाद सभी अफसरों ने कमर कस ली है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here