लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान ख़त्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. अलग-अलग संस्थानों के अपने-अपने दावे हैं. लेकिन गौर करने वाली है ये है की यूपी में बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा है. 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में महागठबंध ने बढ़त बनाई हुए हैं. जिसके चलते बीजेपी को नुकसान होने की बात कही जा रही है. एबीपी-नील्सन एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में महागठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. जो साल 2014 के मुकाबले काफी बेहतर है. 2014 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मोदी लहर फायदा मिला था जिसके चलते पार्टी को 73 सीटें हासिल हुई थी. तो वहीं सपा को पांच, कांग्रेस को दो और बसपा का खाता तक नहीं खुल पाया था.

एबीपी-नील्सन एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में महागठबंधन को जहां 56 सीटें मिलने की बात कही गई है तो वहीं बीजेपी 22 सीटों पर सिमटती नज़र आ रही है. जबकि 2 सीटें कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं अगर बात पूर्वांचल की बात करें तो यहां की 26 सीटों में महागठबंधन को 18 और बीजेपी को 8 सीटें मिलने का दावा किया गया है. जिसमे से बीएसपी के खाते में 11 , एसपी को 07 और बीजेपी 08 मिल सकती हैं

वहीं अवध में भी महागठबंधन बीजेपी से आगे चल रहा है. अवध की 23 सीटों में से महागठबंधन को 14 जबकि बीजेपी को 7 सीटों मिल सकती हैं.इसके साथ ही कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. बात अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की करें तो यहां की
कुल 27 सीटों में से बीजेपी को 06, बीएसपी को 10, एसपी को 09 और आरएलडी को 02 सीटें मिलने का दावा किया गया है. इसके साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र की चार सीटों में बीजेपी और बीएसपी को 1- 1 और एसपी को 2 सीटें मिल सकती हैं.

Adv from Sponsors