नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के  बांदा में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने अलग-अलग जगहों में दो लोगों को बुरी तरह पीटा और पुलिस को सौंप दिया. बांदा शहर की कालवनगंज पुलिस चौकी की प्रभारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह भदौरिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को भुजरख गांव के मानसिक रूप से बीमार जुगुल (50) को भीड़ ने शहर के खुटला मुहल्ला में घेर कर लहू-लुहान कर दिया. पुलिस जुगुल का इलाज करवा रही है.

उन्होंने बताया ‘वायरल हुए वीडियो के आधार पर भीड़ में शामिल हमलावरों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.’  उधर, नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पनगरा गांव में एक शराबी युवक को ग्रामीणों ने बुधवार की शाम पीट पीट कर घायल कर दिया. उसे बचाने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गया.’

उन्होंने बताया ‘बिसंडा थाना क्षेत्र के अमवां गांव का निवासी युवक अमित सविता (28) शराब के नशे में रास्ता भटक कर पनगरा गांव पहुंच गया था. ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और पिटाई कर दी. घायल युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में उपचार कराया जा रहा है.

Adv from Sponsors