आम आदमी पार्टी कुछ दिनों के अंतराल पर चर्चा में आती रहती है. इस बार मामला है, आप के बागी विधायक और एक अन्य आप विधायक के बीच हुए ट्विटर वार का. आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने ग्रेटर कैलाश से पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को ट्वीट किया कि अगर हिम्मत है तो वे केजरीवाल से कहकर उन्हें पार्टी से निकाल के दिखाएं. यही नहीं कपिल मिश्रा ने सौरभ भारद्वाज को झंडू बाम का खाली डिब्बा बताया, जिसके जवाब में सौरभ ने उन्हें कहा कि तुम्हारी कह के लेंगे. गौरतलब है कि कपिल मिश्रा केजरीवाल सरकार में जल मंत्री रहे हैं. कपिल मिश्रा को इसी साल 29 अप्रैल को पद से हटा दिया गया था. इसके बाद से ही वे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर लगातार हमले करते रहे हैं.

कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा- हेलो झंडू बाम के खाली डिब्बे सौरभ भारद्वाज … हिम्मत है तो केजरीवाल से कहो कि मुझे पार्टी से निकाल कर दिखाए … अभी तो विधानसभा में बहुत कुछ खोलना है भ्रष्ट केजरीवाल का.. ऐसे ही मूंग दलूँगा छाती पर … अरविन्द और जैन को जेल भेजने तक …

इस ट्वीट के जवाब में सौरभ भारद्वाज ने लिखा- भैया याद है, मैंने असेम्ब्ली में वोटिंग करवाई थी, सब विधायक और पत्रकार तुम्हें देख रहे थे. फिर आपको इसी खाली डिब्बे के इशारे कर उठक-बैठक लगानी पड़ी थी. निकालेंगे नहीं तुम्हें, कहके लेंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here