अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि जब तक आईएसआईएस हार नहीं मान लेता है, तब तक उसके साथ अमेरिका की जंग जारी रहेगी. ट्रम्प बुधवार को  स्टेट ऑफ द यूनियन स्पीच में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी दुनिया में सबसे बेखौफ और मजबूत इरादे वाले होते हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका में आशावादिता चरम पर है. हम हर दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं. सभी अमेरिकियों के लिए हम एक महान अमेरिका बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि आतंकी सामान्य अपराधी की तरह नहीं हैं. वे गैरकानूनी तरीके से लड़ रहे हैं. वे दुश्मन लड़ाके हैं. जब वे पूरी दुनिया में कई जगहों पर कब्जा कर रहे हैं, तब ऐसे में उन्हें सबक सिखाना जरूरी है. हम आईएसआईएस से तब तक लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक उसकी हार नहीं हो जाती है.

हम देश में ही नहीं, बल्कि देश से बाहर भी अपनी ताकत बढ़ाएंगे. दुनिया के कई देशों में अब भी तानाशाही व्यवस्था कायम है. आतंकियों के कई गुट भी सक्रिय हैं. चीन और रूस जैसे विरोधियों के कारण हमारे मूल्य और अर्थव्यवस्था को लगातार खतरा पैदा हो गया है.

नॉर्थ कोरिया में लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. कोई भी देश अपने नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करता, जैसा कि नॉर्थ कोरिया अपने नागरिकों के साथ कर रहा है. नॉर्थ कोरिया का परमाणु कार्यक्रम हमारे लिए खतरे की घंटी है. हम पूरी ताकत से उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here