महाराष्ट्र के इंदापूर तालुका के रुई में एक प्रशिक्षण विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने का मामला सामने आया है. घटना दोपहर बारह से सवा बारह बजे के दरम्यान घटी. हादसे की वजह विमान के इंजन में आई तकनीकी खराबी बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब तक़रीबन 3500 फिट की ऊँचाई पर उड़ान भर रहे विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया.गनीमत ये रही इस हादसे में विमान चला रहे ट्रेनी पायलट सिध्दार्थ टायटस की जान बच गई.
स्थानीय लोगों की मदद से रुई में पायलट का प्राथमिक उपचार करने के बाद बारामती रेफर कर दिया गया. वहीँ इस हादसे में विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
Adv from Sponsors