नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद देश कि राजधानी दिल्ली भी आतंकियों के निशाने पर आ सकती है। इसे देखते हुए पहले ही राजधानी दिल्ली की सुरक्षा की किलेबंदी कर दी गई है। अब पुलिस के सामने एक और चेतावनी आई है। दिल्ली पर न्यूक्लियर हमले करने के साथ राष्ट्रपति भवन पर हमले का खतरा है। इसकी जानकारी एक युवक ने दिल्ली पुलिस को दी है।

युवक की बात सुनकर खुद दिल्ली पुलिस के आला अफसर भी हैरान परेशान हैं। शिकायत दर्ज कराने वाले युवक ने पुलिस को बताया है की उसे ये धमकी डेटिंग ऐप टिंडर पर मिली है। वो एक लड़की से चैटिंग कर रहा था, इसी बीच उसकी लड़ाई उस युवती से हो गई जिससे उसकी दोस्ती हुई थी।इसके बाद उस लड़की ने युवक को धमकी दे डाली ‘तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं। जब दिल्ली पर न्यूक्लियर धमाका होगा और राष्ट्रपति भवन उड़ेगा, तब पता चलेगा।’

दिल्ली पुलिस को दिए बयान में युवक ने बताया वो लड़की की असलियत नहीं जानता है और उसे ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि जिस लड़की के साथ वो डेटिंग ऐप टिंडर पर चैटिंग कर रहा है। वो उसे इस तरह की धमकी देगी।

“लड़की ने चैटिंग करते हुए लड़के को धमकी भरा मैसेज लिख दिया ‘तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं। जब दिल्ली पर न्यूक्लियर धमाका होगा और राष्ट्रपति भवन उड़ेगा, तब तुझे पता चलेगा।’ चैट खत्म होते ही युवक के पसीने छूट गए। उसने फौरन 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इस बारे में बारे जानकारी दी।

युवक की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस लड़के के चैटिंग एप की आईडी के ज़रिए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो लड़की कौन है। और कहां से वो इस तरह की चैटिंग करती है। यह मामला पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Adv from Sponsors