नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस ( Republic day) की पूर्व संध्या पर शाम को महामहिम राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम संबोधन किया. अपने समंबोधन में उन्होंने देशवासियों से आगामी चुनावों में मताधिकार की अपील की. महामहिम ने कहा कि हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. लोकतांत्रिक मान्यताओं और मूल्यों को ध्यान में रखते हुए हमें जरूर वोट डालना चाहिए.
Our Republic’s vision is of reaching democratic goals by democratic means, pluralistic goals by pluralistic means, enlightened goals by enlightened means, compassionate goals by compassionate means – and constitutional goals by constitutional means #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 25, 2019
अपने सम्बोधन में राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के उच्च आदर्शों पर चलते हुए हमने आजादी प्राप्त की. ऐसे में हम सभी भारतवासियों को महत्वपूर्ण अवसर निभाने का अवसर प्राप्त हो रहा है. उन्होंने संविधान गणराज्य की आधारशिला बताया. राष्ट्रपति ने सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने की अपील की. कहा कि जनऔषधि केंद्रों पर सस्ती दरों पर दवाएं मिल रहीं हैं. इसका जनता को लाभ उठाना चाहिए.
Watch LIVE as #PresidentKovind addresses the nation on the eve of the 70th Republic Day https://t.co/v6XtWHF9gr
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 25, 2019
उन्होंने कहा कि देशवासियों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए ऐसी तमाम योजनाएं चल रहीं हैं. जनता को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर उपलब्ध हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दौरान देश में भाईचारे पर बल दिया.कहा कि सभी को सौहार्दपूर्ण तरीके से रहना चाहिए. देश की तरक्की में उन्होंने सभी देशवासियों से बढ़चढ़कर भागीदारी करने की अपील की.
यहाँ पढ़ें महामहिम का पूरा संबोधन.
Full text of #PresidentKovind’s address to the nation on the eve of the 70th Republic Day
English: https://t.co/fMTQ2yEhyo
Hindi: https://t.co/SXdKqRo22i pic.twitter.com/I1nUAJDHyj— President of India (@rashtrapatibhvn) January 25, 2019