फ़िल्म इंडस्ट्री के मज़दूर और कलाकारों की माँग को मीडिया और सरकार के सामने रखा गया All Indian Cine Workers Association की तरफ़ से ।

फ़िल्म इंडस्ट्री के मज़दूर और कलाकार असंगठित छेत्र में आते है इसलिए जब रोज़ काम चलता है तो ही उन्हें पगार मिलती है और उनका घर चल पाता है ।

पिछले लॉकडाउन में ५० प्रतिशत मज़दूर और कलाकार का काम चला गया ,जब धीरे धीरे परिस्थिति संभली तो फिर से लॉकडाउन।

ये लोग के पास अभी रोज़गार नहीं है और इनके पास कोई जमा पूँजी नहीं होती है जो ये घर का खर्च चला सके ।ये लोग सभी लोगों से क़र्ज़ लेके घर चला रहे है ।सभी को क़र्ज़ नहीं मिल रह है ।लाइटबिल ,घर का किराया ,राशन और भी खर्च होते है ।

ये सब दैनिक मज़दूरी के छेत्र में आते है ।इसलिए सरकार को जल्द से जल्द इन्हें आर्थिक मदत और राशन देना चाहिए ।

Adv from Sponsors