मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच हुई वर्चस्वा की लडाई में एक बाघ की मौत हो गई.जिसकी उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है. मृत बाघ टी36 के नाम से पहचाना जाता था.
कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि बाघ की मौत बाघों की आपसी लड़ाई में हुई है. उनका कहना था कि बाघों में अक्सर अपने इलाके को लेकर लड़ाई रहती होती है.
कृष्णमूर्ति ने बताया कि कान्हा टाइगर रिजर्व के किसली ज़ोन के मगरनाला वन क्षेत्र में 21मार्च को इस बाघ का शव जब कान्हा पार्क के गश्ती दल ने देखा, उस वक्त टी 56 के नाम से जाना जाने वाला 8 साल का बाघ इसे मारकर खा रहा था.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मध्यप्रदेश के बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है. जहां अब तक सात बाघों की मौत हो चुकी है.
Adv from Sponsors