पटना: राजद नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से फेक ट्वीट कर किसी ने छेड़छाड़ की है, जो इस समय चुनाव से पहले जमकर वायरल हो रहा है। इसे लेकर तेजप्रताप यादव खासा नाराज हैं और उन्होंने इस वायरल ट्वीट को लेकर पटना के सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव का एक फर्जी ट्वीट वायरल हुआ है, जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके छोटे भाई और तेजप्रताप की पत्नी एेश्वर्या राय को लेकर अशोभनीय बातें लिखी गई हैं।
तेजी से वायरल हो रहे ट्वीट का खंडन करते हुए तेजप्रताप ने लिखा है कि “सोशल मीडिया पर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश करने वाली जनाधिकार पार्टी की महिला कार्यकर्त्ता को शायद पता नहीं है कि सोशल मीडिया पर किसी की छवि को डिफेम करना व अफवाह फैलाना ‘साइबर अपराध’ है। पप्पू यादव की पार्टी ऐसे ही डिजिटल अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है।”
बता दें कि तेज प्रताप ने मई, 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी की थी और नवंबर 2018 यानी 5 महीने बाद तलाक की अर्जी दायर की थी। उन्होंने कहा था कि शादी उनकी मर्जी के खिलाफ हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। उस वक्त यह भी दावा किया गया था कि तेज प्रताप यादव का आरोप है कि ऐश्वर्या उनपर अपने पिता चंद्रिका राय को टिकट देने के लिए दबाव बना रही थीं।
Adv from Sponsors