राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव अब अपनी पत्नी एश्वर्या से तालाक की अर्जी के कारण अपने परिवार में अलग-थलग पड़ गए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोई हमारा साथ नहीं दें रहा है. यहां तक की हमारे परिवार वाले , मां, बाबूजी, बहन कोई भी साथ नहीं दें रहा है. सब के सब एश्वर्या का ही साथ दे रहे हैं.
जब तलाक की वजह जानने की कोशिश की गई तो इस बात का खुलाशा हुआ कि एश्वर्या अपने पिता चन्द्रीका रॉय को आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट दिलवाने के लिए अपने पति तेजप्रताप रॉय से जिद्द कर रही थी. जिसके कारण दोनों के रिश्ते खटास आ गई थी.
हालांकि, इसके अलावा अन्य कारण भी सामने आ रहे हैं, जिसने दोनों को तलाक की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. ये भी बताया जा रहा है कि जब दोनों की शादी हुई, तब एश्वर्या ने तेजप्रताप से कहा था कि वे हनीमून के लिए इंडोनेशिया जाना चहिए है, लेकिन धार्मिक पवृत्ति के ठहरे तेजप्रताप ने इंडोनेशिया जाने से मना कर दिया है.
इतना ही नहीं, तेजप्रताप ने तो यहां तक कहा था कि एश्वर्या हाई लेवल की है. जिससे मैं एश्वर्या में कुछ मेल नहीं खाता. उसकी पढ़ाई और मेरी पढ़ाई में भी काफी अतंर है. गौरतलब है कि पहले किसी उनके करीबी ने दोनों के बीच में तलाक होने की बात कहीं थी, हालांकि बाद में खुद तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल करने की बात स्वीकारी थी.