भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश सहित सारे देश में कोरोना के गहराते घनघोर संकट से निपटने और जनता के जीवन की रक्षा करने में अक्षम भाजपा सरकार की कड़ी भर्त्सना की है ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश राज्य परिषद के राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि सरकार ने विगत वर्ष हुई संक्रमण की त्रासदी से भी कोई सबक नहीं लिया ।

यह सरकार के अक्षमता ,संवेदन हीनता और लापरवाही का प्रतीक है ।इससे सरकार का जन विरोधी चरित्र भी उजागर हो रहा है ।निजी अस्पतालों में जनता को लूटा जा रहा है ।भ्रष्टाचारियों और काला बाजारियो के आतंक से मरीज त्रस्त हैं ।ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों मरीज मर रहे हैं ।दवाएं नहीं मिल रही ,लेकिन सरकार अपने झूठे आंकड़ों से भ्रामक प्रचार कर रही है ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कई बार मांग की है कि इस संकट की स्थिति के बारे में सरकार श्वेत पत्र जारी करे ,सभी निजी अस्पतालों का सरकार अधिग्रहण करे ,राजनीतिक दलों की समन्वय समिति बनाई जाए और जनता के जीवन की रक्षा और निःशुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।लेकिन इन जरूरी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है ।यह अत्यंत चिंता जनक स्थिति है ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की यह भी मांग है की प्रवासी मजदूरों की भगदड़ रोकने के लिए जो जहां है वहीं पर प्रवासी मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर जनता को सम्मान जनक आर्थिक मदद और समुचित निःशुल्क राशन प्रदान किया जाए ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी इन मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है । यह मांगें पूरी नहीं होने पर स्थिति सामान्य होते ही व्यापक आंदोलन किया जाएगा ।

 

Adv from Sponsors