south korea president india visit

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन अगले सप्ताह आठ जुलाई को भारत दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह भारतीय शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर साझा हितों से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘मून आठ जुलाई से 11 जुलाई तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे.’

अपनी यात्रा के दौरान मून भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों समेत साझा हितों से जुड़े विषयों पर व्यापक चर्चा होगी .

इसमें दोनों देशों के विशेष सामरिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया जायेगा. दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि मून की यह पहली भारत यात्रा होगी. दक्षिण कोरिया ने वर्ष 1973 में भारत के साथ औपचारिक संबंध स्थापित किये थे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here