भारतीय बाज़ार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने अपने मिड लेवल सिडान कार सन्नी कार के नए स्पेशल एडिशन को बाज़ार में पेश किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज नई निसान सन्नी कई मायनों में अपने पिछले मॉडल से बेहतर है. कंपनी ने निसान सन्नी को नये स्पेशल एडिशन में नये और आकर्षक फीचर्स के साथ बाज़ार में पेश किया है. निसान ने सन्नी स्पेशल एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया है. कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में परिवर्तन किया है, हालांकि इसके एक्सटीरियर में कंपनी ने कोई भी परिवर्तन नहीं किया है. नये और आधुनिक आकर्षक फीचर्स और तकनीकी से कंपनी एक बार फिर से भारतीय ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर रही है. ग़ौरतलब हो कि निसान की यह कार भारतीय बाज़ार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्करणों में उपलब्ध है, जिनमें कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 6,000 आरपीएम की शक्ति प्रदान करता है. इसके अलावा, डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का के९के इंजन का प्रयोग किया है.
Adv from Sponsors