सोनी के ये लैपटॉप डेल और आसुस जैसी कंपनियों के हाईब्रिड टैबलेट को टक्कर देंगे.
Sony-VAIO-Fit-Multi-flipसोनी ने वायो सीरीज के एफ-13एन, एफ-14एन, एफ-15एन लैपटॉप भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिए हैं, जिनकी क़ीमत लगभग एक लाख रुपये तक है, लेकिन ये लैपटॉप काफी स्टाइलिश हैं. इनकी ऊंची क़ीमत इसलिए है, क्योंकि ये कर्वटिबल फीचर्स वाले हैं. कुछ दिनों से बाज़ार में सस्ते गैजेट्स के साथ-साथ अच्छे लुक और फीचर्स के कारण महंगे गैजेट्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. टच स्क्रीन फीचर वाले ये लैपटॉप स्क्रीन मोड़कर टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इनकी सबसे खास बात है बेंडेबल स्क्रीन (पीछे की ओर मुड़ने वाली स्क्रीन). यह स्क्रीन मोड़ने के बाद की-बोर्ड पर फ्लिप हो जाएगी और इसे टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. तीनों नए लैपटॉप 13, 14 एवं 15 इंच की स्क्रीन साइज के हैं. 13 इंच के वायो फ्लिप एफ-13एन के लिए 99,990 रुपये, 14 इंच के फ्लिप एफ-14एन के लिए 94,990 रुपये और 15 इंच के फ्लिप एफ-15एन के लिए 1,04,990 रुपये यूजर्स को खर्च करने होंगे.
सोनी के ये लैपटॉप डेल और आसुस जैसी कंपनियों के हाईब्रिड टैबलेट को टक्कर देंगे. वायो फ्लिप सीरीज के ये तीनों मॉडल एफ-13एन, एफ-14एन और एफ-15एन में इंटेल कोर आई-5 या आई-7 प्रोसेसर होंगे. इसी के साथ फ्लिप 15 में एनवीडिया का ग्राफिक्स प्रोसेसर भी होगा. यह तीनों फुल एचडी स्क्रीन के साथ हैं. फ्लिप एफ-13एन ब्लैक एवं सिल्वर और बाकी दोनों स़िर्फ सिल्वर कलर में हैं. सोनी ने इन सभी लैपटॉप्स को अच्छे फीचर्स के साथ उतारा है. इनमें बैकलिट (रात में चमकने वाले) की-बोर्ड हैं, साउंड क्वालिटी भी अच्छी है. सोनी के अनुसार, ये लैपटॉप किसी भी प्रोडक्डिटव काम के लिए उपयुक्त हैं. इनकी वारंटी एक साल की है, लेकिन आप 999 रुपये देकर वारंटी 2 साल तक बढ़ा भी सकते हैं. इन लैपटॉप्स के साथ एमडीआर-एक्सबी910 हैडफोन भी मुफ्त दिया जाएगा, लेकिन यह लिमिटेड ऑफर है, जो तीन महीनों तक ही लागू रहेगा.
 
एक सेकेंड में 44 एचडी मूवी
भारत में अभी ब्रॉडबैंड की एवरेज स्पीड 10.6 एमबीपीएस है यानी नया ब्रॉडबैंड इससे 18,350 गुना अधिक तेज है. यह टेक्नोलॉजी ब्रिटिश टेलिकॉम और फ्रांस की नेटवर्किंग कंपनी अल्काटेल ल्यूसेंट के वैज्ञानिकों ने विकसित की है.
n2मूवी डाउनलोड करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी ख़बर है. ब्रिटेन और फ्रांस के वैज्ञानिकों ने ऐसी ब्रॉडबैंड सर्विस विकसित कर ली है, जिससे अब एक सेकेंड में 44 हाई डेफिनेशन (एचडी) फिल्में आप डाउनलोड कर सकते हैं. इस ब्रॉडबैंड की स्पीड 1.4 टेराबाइट्स प्रति सेकेंड है. भारत में अभी ब्रॉडबैंड की एवरेज स्पीड 10.6 एमबीपीएस है यानी नया ब्रॉडबैंड इससे 18,350 गुना अधिक तेज है. यह टेक्नोलॉजी ब्रिटिश टेलिकॉम और फ्रांस की नेटवर्किंग कंपनी अल्काटेल ल्यूसेंट के वैज्ञानिकों ने विकसित की है. ब्रिटिश टेलिकॉम ने एक फ्रेंच कंपनी के साथ मिलकर इसका टेस्ट 255 मील की दूरी पर पिछले अक्टूबर-नवंबर में किया. इस टेक्नोलॉजी के जरिए फाइबर केबल नेटवर्किंग से किए गए टेस्ट के बाद एक सेकेंड में 44 हाई डेफिनेशन (एचडी) क्वालिटी की फिल्में डाउनलोड करने का दावा किया गया है.
 

केवल 4.99 लाख में फोर्ड की लक्जरी कार
दिल्ली में इसकी क़ीमत 4.99 लाख से लेकर 7.59 लाख रुपये तक है
ford-2कार खरीदने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर है. मशहूर कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपने लोकप्रिय सेगमेंट सेडान क्लासिक को अब सस्ते दामों में बाज़ार में लॉन्च किया है. दिल्ली में इसकी क़ीमत 4.99 लाख से लेकर 7.59 लाख रुपये तक है. फोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग) विनय पिपरसानिया ने बताया कि फोर्ड क्लासिक 1600 सीसी के ड्यूराटेक पेट्रोल और 1400 सीसी के टीडीसीआई ड्यूराटेक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. दोनों ही मॉडल्स 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेंगे. इसके साथ इसमें की-लैस एंट्री, स्पीड सेंसिटिव लॉक्स, एयरबैग्स, फ्रंट फॉग लैम्स एवं रेयर डेफोगर सहित कई अन्य सुविधाएं भी हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here