अमेठी में स्मृति ईरानी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम सुरेंद्र सिंह बताया जा रहा है. जो अमेठी में जामो ब्लाक के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान थे. घटना के बाद से ही इलाके में हडकंप मचा हुआ है. स्थिति काफी तनावपूर्ण है. एहिताद के तौर पर आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारों के वारदात को उस समय अंजाम दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे. मामले की जनकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर इसकी पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार बदामशों ने सुरेंद्र सिंह फायरिंग कर दी. घायल पूर्व प्रधान को पहले तो इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते वक्त सुरेंद्र सिंह ने दमतोड़ दिया. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह ने स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार में बड़ा रोल निभाया था. सुरेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव में गांव-गांव जाकर स्मृति ईरानी का प्रचार किया था.  सुरेंद्र सिंह को अक्सर जनसभा के दौरान भी देखा जाता था. कई मौकों पर स्मृति ईरानी ने उनके काम की तारीफ भी की थी. गौरतलब है कि अमेठी के बरौलिया गांव को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था.

गौरतलब है कि स्मति ईरानी हाल में बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंची हैं.अमेठी सीट पर इससे पहले 16 चुनाव और दो उपचुनाव हुए हैं. इनमें से कांग्रेस ने यहां 16 बार जीत दर्ज की है. 1977 में लोकदल और 1998 में बीजेपी को यहां से जीत मिली थी. यहां से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी सांसद रह चुके हैं

Adv from Sponsors