अमेठी: स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप लागाते हुए एक वीडियो जारी किया है. उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग के तहत वोट डाले जा रहे हैं. अमेठी देश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर कुल 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

लेकिन यहां पर मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच है. राहुल गांधी लगातार चौथी बार इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले वह लगातार तीन बार यहां से सांसद रह चुके हैं. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. अमेठी ने एक वीडियो ट्वीट शेयर कहा है कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं.
मतदान के दौरान अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला है.  अमेठी में स्मृति ने कहा कि अमेठी के अस्पताल में जहां राहुल गांधी ट्रस्टी हैं वहां पर एक बीमार शख्स को इलाज नहीं मिला क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था. स्मृति ईरानी ने आजतक  से खास बातचीत में कहा कि उस शख्स का इलाज नहीं हुआ क्योंकि कांग्रेस को अपनी राजनीति प्यारी है.

स्मृति ने कहा कि ये परिवार इतना घिनौना है कि ये एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार है.वहीं कांग्रेस ने कहा है कि इस अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत 100 से ज्यादा लोगों का इलाज हुआ है. कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि जिस शख्स की चर्चा हो रही है वो लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित था और डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की.
Adv from Sponsors