देश में हर दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बना रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच अब पेट्रोलियम मंत्री भी बदल गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया है और अब तक इस अहम मंत्रालय की कमान संभाल रहे धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय दे दिया गया है। इसके साथ ही आज यानी गुरुवार, 8 जुलाई, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दाम फिर बढ़ा दिए हैं।

आज डीजल की कीमत नौ पैसे बढ़ी हैं जबकि पेट्रोल की कीमत 35 पैसे तक बढ़ी है। बता दें कि अब दिल्ली, कोलकाता, चेननई में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो गई है। मुंबई में कई दिनों पहले ही पेट्रोल शतक लगा चुका है। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 100.56 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.59 रुपये व डीजल की कीमत 97.18 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि 4 मई के बाद से अब तक कुल 38 दिन पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद पेट्रोल 10.24 रुपये मंहगा हो चुका है। वहीं, डीजल के दामों में कुल 36 दिन बढ़ोतरी हुई है और ईंधन 8.83 रुपये महंगा हुआ है।

दिल्ली: पेट्रोल – 100.56 प्रति लीटर; डीजल – 89.62 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – 106.59 प्रति लीटर; डीजल – 97.18 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – 100.62 प्रति लीटर; डीजल – 92.65 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.37 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 94.15 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – 102.79 प्रति लीटर; डीजल – 95.14 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – 96.70 प्रति लीटर; डीजल – 89.25 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – 108.88 प्रति लीटर; डीजल – 98.40 प्रति लीटर

Adv from Sponsors