मोदी मंत्रिमंडल में बुधवार को फेरबदल हुआ और मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो भी तब जब देश के सामने कोरोना महामारी जैसी गंभीर समस्या है और सरकार कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की रणनीति पर काम कर रही है। 49 साल के मंडाविया साइकिल से संसद जाया करते थे। वे उन 7 मंत्रियों में हैं जिन्हें प्रमोशन दिया गया है। उन्होंने गुजरात कृषि विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान का अध्ययन किया और बाद में राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर पूरा किया।

मंडाविया ने राजनीति में शुरुआत एबीवीपी के सदस्य के रूप में की और फिर बीजेपी में आगे बढ़े। 2002 में 28 साल की उम्र में वह सबसे कम उम्र के विधायक बने। 2012 में वह गुजरात से राज्यसभा में चुनकर आए. पहली बार वह 2016 में मोदी सरकार में शामिल हुए. उन्होंने सड़क परिवहन राजमार्ग, जहाजरानी और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री बनाया गया था।

मध्यप्रदेश में भाजपा की वापसी को कराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ली। इस कैबिनेट विस्तार में सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि 30 साल पहले उनके पिता ने भी यही मंत्रालय संभाला है। ग्वालियर के राजघराने से ताल्लुक रखने वाले सिंधिया पांचवीं बार संसद पहुंचे हैं। उनके पिता माधवराव सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेता थे। माधवराव सिंधिया पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में आने से पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। दरअसल, बड़े महाराज के नाम से मशहूर माधवराव सिंधिया अपने बेटे की पढ़ाई-लिखाई और करियर को लेकर चिंतित रहा करते थे। वे चाहते थे कि उनके बेटे के साथ राजा-महाराजाओं की तरह व्यवहार न हो। ज्योतिरादित्य के बचपन से ही बड़े महाराज ने इसका खास ध्यान रखा और उन्हें आम युवकों की तरह शिक्षा-दीक्षा और नौकरी करने के लिए प्रेरित किया। यही कारण था कि ज्योतिरादित्य ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी थी। हालांकि, पिता के निधन के बाद उन्होंने राजनीति को ही अपना करियर बना लिया।

 

Adv from Sponsors