देश की राजधानी दिल्ली में शवों को दफनाने के लिए जगह की भारी किल्लत चल रही है ऐसे में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सरकार को हुमायूं के मकबरे को तोड़कर उसकी जगह पर कब्रिस्तान बनवाने का प्रस्ताव रखा है और इस पूरे मामले पर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने पीएम को एक चिट्ठी लिखी है.
आपको बता दें की रिज़वी की ये चिट्ठी अब मीडिया के सामने आ गयी है. इस ख़त में रिजवी ने लिखा है कि ऐसा करने से दिल्ली में दफनाने की समस्या का हल हो सकता है. इससे पहले आल इंडिया राबता-ए-मस्जिद और मदारिस-ए-इस्लामिया ने शिया बोर्ड को इस समस्या के बारे में बताया था. इन संगठनों ने 15 अक्टूबर को शिया वक्फ बोर्ड को लिखे खत में कहा था कि पुराने कब्रिस्तानों में अब जगह नहीं बची है और वहां नई बिल्डिंग बनाने की भी जगह नहीं है.
इस चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि, ”मुगल दूसरे देशों से भारत को लूटने आए थे, जिन्होंने भारत में आकर भारतीय राजाओं से उनके राज्यों को छीना और उनको लूट कर यहां के बादशाह बन कर भारत के निवासियों की खून-पसीने की कमाई से लगान वसूल कर यहां हुकूमत करने लगे और कई पीढि़यों तक भारत में अपनी हुकूमत करते रहे.”
अब वक्फ बोर्ड की इस चिट्ठी के जवाब में सरकार क्या कार्रवाई करती है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन दिल्ली में दफनाने की जगह लगातार कम होती जा रही है ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस मसले पर जल्द ही कोई एक्शन ले सकती है.