laptops-disallowed-in-plane

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (आईसीएओ) की हवाई सुरक्षा समिति ने एक प्रस्ताव पेश किया है. जिसके तहत हवाई सफर करने वाले यात्री अब अपना लैपटॉप अपने साथ विमान में नही ले जा सकेंगे. चेक-इन लगेज में ले जाने पर लैपटॉप पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

दरअसल आईसीएओ का मानना है कि विमान में वाही सामान ले जा सकेंगे जिससे आग लगने का खतरा ना हो. ऐसे में आग लगने के खतरे को देखते हुए लैपटॉप पर प्रतिबंध लग सकता है. बता दें कि पिछले हफ्ते ही दिल्ली-इंदौर की उड़ान में एक मोबाइल फोन फटने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विमान में इतना अफरा-तफरी मच गई कि इससे निपटने के लिए विमान के क्रू मेंबर भी तैयार नहीं थे.

माना जा रहा है कि आईसीएओ के इस प्रस्ताव को अगर दुनिया की कोई बड़ी एविएशन एजेंसी लागू करती है तो डीजीसीए भी इसको तुरंत लागू कर सकता है. भारत में डीजीसीए ने पहले ही पावर बैंक, पोर्टेबल मोबाइल चार्जर और ई-सिगरेट को चेक इन बैग में ले जाने पर मनाही है.

Read also: IRCTC की ये नई सुविधाएं जल्द ही आपके सफर को बनाएंगी और भी आसान

इस बारे में अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने आईसीएओ को अपनी एक टेस्ट रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि चेक इन बैक में आग लगने की घटना से विमान दुर्घटना का शिकार हो सकता है.

अमेरिकी एजेंसी ने 10 पूरी तरह से चार्ज लैपटॉप को एक सूटकेस में रखकर शोध किया है, जिसके आधार पर उसने पाया कि ऐसी इलेक्ट्रानिक डिवाइसों में विस्फोट होने के खतरे को खारिज नहीं किया जा सकता. विमान के अंदर आग बुझाने वाले उपकरण भी काम करने में सक्षम नहीं होंगे, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here