sasikala-set-take-charge-tamil-nadu-cmनई दिल्ली: जयललिता की मौत के बाद से शांत हो चुकी तमिलनाडु की सियासी उथल-पुथल फिर से एक नई करवट लेती दिख रही है. खबर आ रही है कि शशिकला राज्य की नई मुख्यमंत्री बन सकती हैं. रविवार को होने वाली विधायकों की बैठक में इसपर मुहर लगने के आसार हैं. भूतपूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद जब पिछले साल दिसंबर में शशिकला को पार्टी प्रमुख बनाया गया था, तब से यह माना जा रहा था कि आने वाले वक्त में वह ही सीएम बनेंगी.

गौरतलब है कि शशिकला लगभग तीन दशक तक जयललिता की करीबी सहयोगी रही हैं. जयललिता के रहते हुए भी पार्टी संगठन का ज्यादातर काम शशिकला ही देखती थीं. बताया जा रहा है कि पार्टी के कई बड़े नेता चाहते हैं कि शशिकला मौजूदा सीएम पन्नीरसेल्वम की जगह लें. उनका मानना है कि पार्टी और सरकार के अलग अलग सत्ता केंद्र नहीं होने चाहिए. इसके लिए जयललिता के निधन के बाद से ही पार्टी के कई नेता पन्नीरसेल्वम पर दबाव बना रहे हैं कि वे चिनम्मा (मौसी) शशिकला के लिए अपने पद का त्याग कर दें.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here