4सैमसंग ने गैलेक्सी टैब-4 सीरीज के तीन नए टैब पेश किए हैं, गैलेक्सी टैब-4 7.0, गैलेक्सी टैब-4 8.0, गैलेक्सी टैब-4 10.1. इन टैबलेट्स की स्क्रीन को छोड़ दें तो अन्य फीचर्स में कोई खास अंतर नहीं है. अलग-अलग स्क्रीन साइज के उक्त टैबलेट्स डब्लूएक्सजीए (1280 गुणा 800 पिक्सल) डिस्प्ले रेजोलूशन पर काम करते हैं. ये टैबलेट्स 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ हैं. 7 इंच गैलेक्सी टैब-4 में 8 जीबी वैरिएंट मॉडल का भी विकल्प मिलेगा. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए एक्सटर्नल मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. सैमसंग के ये तीनों टैबलेट्स एंड्रॉयड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट आधारित हैं. पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी टैब-4 10.1 में 6800 एमएएच, गैलेक्सी टैब-4 8.0 में 4450 एमएएच की बैटरी है. गैलेक्सी टैब-4 7.0 की बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. फोटोग्राफी के लिए 3 मेगा पिक्सल का मुख्य कैमरा और 1.3 मेगा पिक्सल का सेकेंड्री कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए 3जी, एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा है.
 
लावा का सस्ता टैबलेट
5भारत की जानी-मानी स्मार्ट फोन कंपनी लावा ने क्यूपैड ई-704 नाम से टैबलेट लॉन्च किया है, इस टैबलेट की क़ीमत मात्र 9,999 रुपये है. लावा क्यूपैड ई-704 डुअल सिम वाला 3 जी टैबलेट है. इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर ब्रॉडकोम प्रोसेसर है. इसमें खास तौर पर ग्राफिक्स इंजन आधारित वीडियोकोर मल्टीमीडिया तकनीक का उपयोग किया गया है, जिस पर गेम, वेब ब्राउजिंग एवं इंटरटेनमेंट का लाभ उठाया जा सकता है. टैबलेट में 1024 गुणा 600 पिक्सल रेजोलूशन वाला 7.0 इंच का मल्टीटच आईपीएस स्क्रीन डिस्प्ले है. यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन आधारित है. इसमें 1 जीबी रैम, 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी के  अलावा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी की भी सुविधा है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर टैबलेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2जी, 3जी एवं एज शामिल हैं. पावर बैकअप के लिए क्यूपैड ई-704 टैबलेट में 3,500 एमएएच की बैटरी है. कंपनी के अनुसार, इसकी बैटरी 300 घंटे का स्टैंडबाई टाइम और 10 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है. फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगा पिक्सल रियर कैमरा एवं वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगा पिक्सल कैमरा है. युवाओं में लोकप्रिय कुछ एप्लिकेशन एवं गेम भी इसमें प्री-लोडेड हैं, जैसे वीचैट, वाइबर, अस्पफाल्ट-7 एचडी आदि.
 
सोनी की एक्सएवी-712 बीटी 
3कार चलाने में आसानी हो, इसके लिए सोनी ने इन-कार एवी सेंटर हेड यूनिट एक्सएवी-712 बीटी लॉन्च किया है. यह चालक को ड्राइविंग के दौरान म्यूजिक, नेविगेशन और एंड्रायड स्मार्ट फोन ऐप्स की सुविधा देती है. इसमें डबल-डिन मल्टीमीडिया सेंटर है, जो आसानी से स्मार्ट फोन से कनेक्ट हो सकता है. इसमें मिरर लिंक टेक्नोलॉजी है, जिससे एवी सेंटर हेड यूनिट के साथ स्मार्ट फोन की स्क्रीन दोनों ओर से कनेक्ट की जा सकती है. इसमें ऐप रिमोट वर्जन 2.0 का सपोर्ट है. इससे ड्राइविंग के दौरान इनकमिंग टेक्स्ट मैसेजिंग, ट्वीट्स और कैलेंडर रिमाइंडर भी आसानी से पढ़े जा सकते हैं. एमएचएल या एचडीएमएल टेक्नोलॉजी होने से यूजर हेड यूनिट डिस्प्ले के जरिये ऑडियो और वीडियो कंटेंट को एंजॉय कर सकता है. इसकी क़ीमत 27,995 रुपये है.
पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी टैब-4 10.1 में 6800 एमएएच, गैलेक्सी टैब-4 8.0 में 4450 एमएएच की बैटरी है. गैलेक्सी टैब-4 7.0 की बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. फोटोग्राफी के लिए 3 मेगा पिक्सल का मुख्य कैमरा और 1.3 मेगा पिक्सल का सेकेंड्री कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए 3जी, एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा है.
 
दोतरफ़ा यूएसबी
2
यूएसबी को गलत साइड से लगाने वाले लोगों को प्रतिदिन अड़चनों का सामना करना पड़ता है. इससे निजात दिलाने के लिए यूएसबी केबल का एक नया डिजाइन आया है. यूएसबी 3.1 टाइप-सी अपनी तरह का पहला ऐसा केबल होगा, जो सीधे-उल्टे, दोनों तरफ़ से कनेक्ट किया जा सकेगा. इस यूएसबी को लागू करने वाले फोरम ने आशा व्यक्त की है कि नया डिजाइन जुलाई तक आएगा. मोबाइल फोन और कैमरा चार्ज करने के लिए प्रयोग में आने वाले टाइप-सी मानक का यह नया यूएसबी केबल आकार में मौजूदा माइक्रो-यूएसबी कनेक्टर जितना होगा. अब तक यह डाटा कनेक्शन के लिए कंप्यूटर या दूसरे उपकरणों में केवल एक ओर से लगाया जाता रहा है. नया यूएसबी केबल 100 वाट तक की ऊर्जा का ट्रांसफर कर सकेगा. इसके अलावा, यूएसबी 3.1 में 10 गीगाबाइट्स की गति से डाटा ट्रांसफर होगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here