russian-student-protests-up

हाल ही में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बेहद ही हैरान करने वाला है. वायरल वीडियो में एक लड़की लोगों से भरे मेट्रो स्टेशन पर अपना फ्रॉक ऊपर उठा कर बीच में खड़ी हो जाती है और स्टेशन पर आते-जाते लोग उसे घूरते और चले जाते. लड़की का ये कदम लोगों को तब समझ आया जब उसने अपनी बात सबके सामने राखी.

दरअसल वायरल वीडियो में जो लड़की है वो एक रूसी छात्रा है, जो अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा कदम उठाया है. लड़की का कहना है कि कई बार भीड़-भरी जगहों पर पुरुष लड़कियों के स्कर्ट या फ्रॉक के भीतर तस्वीरें क्लिक करते हैं और लड़कियों को पता तक नही चलता. इस तरह के व्यवहार को लेकर छात्रा ने इसके खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा प्रदर्शन किया है.

बता दें कि छात्रा ने रूस के सेंट पीटसबर्ग सबवे के पास काफी देर तक यह विरोध प्रदर्शन किया. ये रूसी छात्रा अन्ना डोवगालयुक खुद को पब्लिक एक्टिविस्ट बताती है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी दुल्हन का आतंक, दूध में ज़हर देकर उतारा मौत के घाट

प्रदर्शन के बाद छात्रा ने इस वीडियो को जब यूट्यूब पर डाला तो इस कदर वायरल हुआ कि सुर्खिया बन गई. छात्रा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ”यह वीडियो उन सभी के लिए है जो लड़कियों के स्कर्ट के भीतर झांकना पसंद करते हैं. मैं सभी पीड़ित महिलाओं की ओर से कह रही हूं. लो, देखो और हमसे दूर रहो.”

इस विरोध प्रदर्शन के जरिए छात्रा अधिकारियों पर ये दबाव बनाना चाहती है कि वे अपस्कर्टिंग (लड़कियों के स्कर्ट में झांकना) को अपराध घोषित करें. छात्रा का कहना है कि वह इस वीडियो के जरिए सीरियस मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचना चाहती हूं, ताकि कार्रवाई हो.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here