उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़े एक वायरल वीडियो पर विवाद गहराता जा रहा है। मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में कराई गई है।

हालाँकि, पुलिस ने अभी तक एक वकील की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज नहीं की है।

एक वकील ने बुधवार को अपनी शिकायत के साथ दिल्ली पुलिस से संपर्क किया, ट्विटर के एक दिन बाद, कई पत्रकारों और कांग्रेस नेताओं को बुजुर्ग व्यक्ति के आरोपों को साझा करने वाले पोस्ट के साथ “सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने” पर गाजियाबाद में एक प्राथमिकी में नामित किया गया था।

शिकायतकर्ता का दावा है कि स्वरा भास्कर, पत्रकार आरफ़ा खानम और आसिफ खान नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से “इस घटना से प्रेरित होकर नागरिकों के बीच नफरत फैलाने का प्रचार शुरू किया”। भारत में ट्विटर के प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने इस तथ्य को जानकर इन झूठे ट्वीट्स को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की कि इस घटना में किसी प्रकार का सांप्रदायिक कोण नहीं था”, शिकायत में कहा गया है।

पुलिस के मुताबिक, मामले की सच्चाई कुछ और ही है। पीड़ित बुजुर्ग ने आरोपी को कुछ ताबीज दिए थे, जिनके परिणाम न मिलने पर नाराज आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। लेकिन, ट्विटर ने इस वीडियो को मैन्युप्युलेटेड मीडिया का टैग नहीं दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित ने अपनी FIR में जय श्री राम के नारे लगवाने और दाढ़ी काटने की बात दर्ज नहीं कराई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज मामले में ट्विटर पर घटना से जुड़ी “भ्रामक” सामग्री को नहीं हटाने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया दिग्गजों के आरोपों में “दंगा करने का इरादा, दुश्मनी को बढ़ावा देना और आपराधिक साजिश” शामिल है।

Adv from Sponsors