राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और अन्य चुनावों से पहले 9 जुलाई से शुरू होने वाले विचार-मंथन सत्र का आयोजन करेगा।

5 दिवसीय आरएसएस विचार-मंथन सत्र में मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबले कृष्ण गोपाल और अन्य की भागीदारी दिखाई देगी। आरएसएस के सभी पदाधिकारी सत्र में भाग लेंगे जबकि वरिष्ठ प्रचारक वस्तुतः बैठक में शामिल होंगे।

विधानसभा चुनावों के अलावा, आरएसएस भारत में कोविड-19 संकट के बारे में भी विचार-विमर्श करेगा। सत्र नौ जुलाई से शुरू होकर 13 जुलाई तक चलेगा।

Adv from Sponsors