robbery in patna rajdhani express near bihar mugalsarai to dildarnagar

राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में रविवार की अहले सुबह हुई लूट की वारदात में ट्रेन के एस्कॉट दस्ते को निलंबित कर दिया गया है। इनकी कुल संख्या छह है। सूचना के अनुसार एक एएसआई और पांच जवान ट्रेन की सुरक्षा में लगे हुए थे। इस बात की पुष्टि दानापुर के सीनियर कमांडेंट ने की है। रेल मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

गौरतलब है कि अपराधियों ने तीन बोगियों को निशाना बनाया था। बोगी नंबर ए-4, बी-7 व बी-8 के करीब दर्जनभर यात्रियों से नकद, गहने, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान लूट लिए। लूटपाट के बाद अपराधी चलती ट्रेन से उतर कर फरार हो गए।

घटना मुसलसराय स्टेशन व दिलदारनगर स्टेशन के बीच घटी। यात्रियों से लूटपाट के आरोप में रेल पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट संजय पासवान को हिरासत में लिया है। ट्रेन जब पटना जंक्शन पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि रेल पुलिस का कहना है लूट नहीं चोरी की घटना हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पटना जंक्शन पर जमकर हंगामा
ट्रेन जब पटना जंक्शन पहुंची तो यात्रियों के कई परिजन पटना जंक्शन पहुंच गए। पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा करीब 15 मिनट तक चलता रहा। रेल पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश की मगर यात्री मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ प्रसाद उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। उसके बाद थाने ले जाकर उनका बयान दर्ज किया।

अपराधी मुगलसराय स्टेशन के समीप ट्रेन में सवार हुए थे। घटना को अंजाम देकर दिलदारनगर के समीप गहमर स्टेशन पर उतर कर फरार हो गए। यात्रियों बताए हुलिए के आधार पर अपराधियों को दबोचने के लिए रेल पुलिस छापेमारी कर रही है। जीतेंद्र मिश्रा, रेल एसपी, पटना

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here