बिहार: भले ही लोग ये मान रहे हों की बिहार में बहार है, क्यूंकि बिहार में नीतीशे कुमार हैं ! लेकिन ऐसा नहीं है आज प्रदेश में जिस तरह से अपराधियों ने तांडव मचा रखा है, उससे तो यही लग रहा है कि उनके मन में खौफ मानों ख़त्म ही हो गया. आज सुबह सुबह अपराधियों ने समस्तीपुर में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता की सरेआम हत्या कर दी. गुरुवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने आरजेडी नेता रघुवर राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरजेडी नेता की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. हत्या से गुस्साए लोगों ने शव के साथ सड़क पर जाम लगा दिया है.
वारदात बिहार के समस्तीपुर के कल्याणपुर की है. जानकारी के मुताबिक आरजेडी के प्रदेश महासचिव और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय सुबह सैर के लिए निकले थे. जहाँ पहले से घात लगाए हथियार बंद लोगों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. उन्हें 4 से 5 गोलियां मारी गई थी. उनके समर्थक फ़ौरन उन्हें लेकर दरभंगा के निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे रघुवर राय
समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हर दिन की तरह बुधवार सुबह भी आरजेडी नेता रघुवार राय कल्याणपुर स्थित अपने आवास से मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर निकले थे. इत्तेफ़ाक़ से आज वो अपने तय समय से काफी देर से बाहर निकले थे. वो अपने घर से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि एक सुनसान जगह पर घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली मारते ही हमलावर मौके से फरार हो गए. जबकि बुरी तरह जख्मी आरजेडी नेता को उनके समर्थक सीधे दरभंगा लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
तेजस्वी बोले- अपने गुंडों को संभालिए नीतीश जी
अपनी पार्टी के नेता की हत्या से गुस्साए विपक्ष के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नितीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार जी सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए नहीं तो ये आपकी कुर्सी उखाड़ फेकेंगे.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए. किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे हैं? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी राष्ट्रीय लोक दल , सपा और राजद के नेताओं का चुन-चुन कर हत्या कर रहे हैं, लेकिन आजतक आपकी जुबान का ताला नहीं खुला है. घोर निंदनीय..’
नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे है? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे है लेकिन आजतक आपकी ज़ुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय…https://t.co/gp8m3aYxQJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 24, 2019