rice puller metal video on social media

काफी समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक धांतु के बर्तन को लेकर यह दावा किया जा रहा है की इस बर्तन में जादुई गुण हैं और जिस धांतु से यह बर्तन बना है उसकी कीमत कई करोड़ है और इस ख़ास धांतु को ‘राइस पुलर’ कहा जाता है. यह वीडियो सॉयल मीडिया पर खलबली मचा रहा है लेकिन आज हम आपको इस धांतु की हकीकत से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं.

दरअसल इस धांतु के बारे में जो दावे किए जा रहे हैं वो असल में झूंठे हैं, और ऐसी कोई भी धांतु नहीं है और सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहा है वो असल में झूंठ है. यहाँ तक की धांतु को खरीने के लिए कई लोग अपने जीवन की सारी जमा पूँजी लुटवा चुके हैं. बता दें की ऐसे कई गैंग सक्रीय हैं जो इस राइस पुलर धांतु के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं और उनसे ठगी को अंजाम दे रहे है और अब पुलिस इन लोगों की धरपकड़ में लगी हुई है.

Read Also: बिना कपड़ें पहने ही डेट पर निकल गयी ये लड़की लेकिन कोई पहचान नहीं पाया

इस गैंग से जुड़े हुए लोगों ने अभी हाल ही में दिल्ली के एक रिटायर्ड फौजी को ‘राइस पुलर’ धांतु देने के नाम पर ठगी की है और उसकी जिंदगी की साड़ी जमा पूँजी लूट ली. खैर अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, और इस नकली धांतु को बेचने और खरीदने वालों पर कार्रवाई कर रही है. फिलहाल कुछ लोग पुलिस की हिरासत में हैं और अभी इनसे पूछताछ की जा रही है, इस मामले में जल्द ही पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लग सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here