श्रीलंका पुलिस ने हाल ही में हुए सीरियल ब्लास्ट की कवरेज करने गए भारतीय फोटो पत्रकार सिद्दीकी अहमद दानिश को गिरफ्तार किया है. दानिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए दिल्ली में काम करते हैं. उन्हें एक स्कूल में अनाधिकारिक तौर पर दाखिल होते समय गिरफ्तार किया गया.
बताया जा रहा है कि सिद्दीकी अहमद दानिश को समय हिरासत में लिया गया जब वह नोगोम्बो शहर के एक स्कूल में दाखिल हो रहे थे. अधिकारीयों का कहना है कि सिद्दीकी को अनाधिकृत तौर पर स्कूल में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ़्तारी के बाद उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. जिसके बड़ा सिटी मजिस्ट्रेट ने अपना फैसला सुनाते हुए सिद्दीकी को 15 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है
मीडिया रिपोर्ट्स एक मुताबिक भारतीय पत्रकार सिद्दीकी अहमद दानिश जबरन एक स्कूल में दाखिल हुए और उन्होंने सेंट सेबेस्चियन चर्च पर हुए हमले में मारे गए बच्चों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की. उनकी इस हरकत से नारज बच्चों के माता -पिता पुलिस को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल बीते 21 अप्रैल को श्रीलंका में हुए आठ सिलसिलेवार बम धमाकों में 253 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. ईस्टर रविवार के दिन हुए इस आतंकी हमले से श्रीलंका दहशत फैल गई थी. जिसकी कवरेज के लिए सिद्दीकी श्रीलंका गए हुए थे. आपको बता दें कि भारतीय जांच एजंसियां भी मामले की जांच में श्रीलंका पुलिस की मदद कर रही हैं.