रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सांप पकड़ना भारी पड़ सकता है. एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की तरफ से रायबरेली केडीएम के पास शिकायत दर्ज कराई गई है.

चुनावी प्रचार के दौरान गुरुवार को प्रियंका गांधी रायबरेली में अपनी मां और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के लिए चुनावी प्रचार कर रही थी. इस दौरान प्रियंका गांधी सपेरों की एक बस्ती में गई जहां उन्होंने जहरीले सांप को हाथ में उठाया प्रियंका गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

सांप को हाथ में पकड़े प्रियंका का यह वीडियो जो वायरल हुआ उसके बाद पशु प्रेमी एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की तरफ से प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. बोर्ड ने रायबरेली के डीएम के पास प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

बोर्ड ने 1960 एनिमल क्रुएलिटी एक्ट और वायलेशन ऑफ 1973 वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत की है.

Adv from Sponsors