चाचा ने भतीजी को किया प्रताड़ित
भोपाल। राजधानी में एक बार फिर रिश्ते दागदार हुए हैं। एक पिता ने अपनी बेटी से ही बलात्कार करने की कोशिश कर डाली। छोटी बहनों के दखल के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है। इधर एक चाचा ने अपनी भतीजी को प्रताड़ित किया। पीड़ित अब सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना एसआई अर्शिया सिद्धिकी ने बताया कि 21 साल की युवती कोतवाली थाना क्षेत्र में रहती है। परिवार में उसकी मां के अलावा दो छोटी बहन है। युवती ने बताया कि मां को पैरों में संक्रमण होने के कारण पूरे शरीर में फैल गया है। मां पूरे समय बेडरेस्ट पर रहती हैं। पिता मुंबई में बिजनेसमैन हैं। मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर वह भोपाल आया हुआ है और मां का इलाज करा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पिता उस पर बुरी नजर रखता है। गत 16 जून को पिता ने उसके साथ गंदी हरकत की। पिता न्यूड था और उसने बेटी के भी कपड़े उतारने का प्रयास किया। बेटी ने विरोध किया तो पिता ने उसके साथ मारपीट की। बेटी ने अपने ननिहाल पक्ष को घटना की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने भी उसका साथ नहीं दिया। दो छोटी बहनें और वह डरी हुई थी। लिहाजा वह पुलिस को शिकायत नहीं कर सकी। दोनों बहनों को डर था कि पिता उनके साथ भी गलत हरकत कर सकता है। छोटी बहनों ने बड़ी बहन का हौसला बढ़ाया। इसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर बलात्कार के प्रयास, छेड़छाड़, गालीगलौज और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
चाचा से प्रताड़ित मासूम को चाइल्ड लाइन ने मुक्त कराया
10 साल की मासूम अप्सरा टॉकीज के पास रहती है और स्कूली छात्रा है। उसके पिता का निधन हो चुका है। जिसके बाद से ही वह चाचा और मां के साथ घर में रहती है। पिता की मौत के बाद बच्ची की मां उस पर घरेलू कामकाज में हाथ बंटाने दबाव बनाती है। इतना ही नहीं उसकी पढ़ाई भी छुड़ाने की धमकी देती है। बच्ची के चाचा उसे मोहल्ले के बच्चों के साथ बाहर खेलने से रोकता है, मां के साथ काम में हाथ बंटाने का दबाव बनाता है। घर के कई काम उससे कराए जाते थे। बात नहीं मानने पर उसे बेरहमी से पीटा जाता था भूखा रखा जाता था। शुक्रवार को भी बच्ची के साथ मारपीट की गई थी। जिसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी गई थी। सूचना के बाद चाइल्ड लाइन टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची की काउंलिंग की। उसके जिस्म पर मारपीट के निशान थे, टीम ने काउंलिंग के बाद थाने पहुंचकर मां बबीता और चाचा शुभम पर एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।