भोपाल। जिस दौर लोग कोरोना महामारी के खौफ से घरों में दुबके हुए थे, कुछ लॉक डाउन की पाबंदियों के कारण घरों में कैद थे। जरूरी सामान की व्यवस्था से लेकर नौकरी-धंधे से भी जान बचाए लोग महज इस मुश्किल वक्त के गुजर जाने के इंतजार में थे। ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारियां पहले से ज्यादा बढ़ी हुई थीं। प्रिंट मीडिया की सीमित जरूरतों ने उन्हें घरों में बैठकर वर्क फ्राम होम की इजाजत दे दी, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनलों को हर क्रिया और प्रक्रिया पर नजर भी रखना थी और लोगों तक उसको पहुंचाना भी था। न्यूज18 के उर्दू विभाग के प्रिंसीपल एडिटर डॉ. मेहताब आलम इस मुश्किल वक्त में एक सामान्य रिपोर्टर की तरह सड़कों पर थे। उन्होंने अपने दायरे को विस्तृत कर कोरोना काल के हर एंगल को कैमरे में कैद भी किया और दुनिया तक इसकी खबर भी पहुंचाई। न्यूज़18 ने बुधवार को देशभर में फैले अपने उन सभी रिपोटर्स का स्वागत कर उनको सम्मानित किया। मप्र भर से इस सम्मान के लिए डॉ. मेहताब आलम को चुना गया। पूरे देश के सभी रिपोटर्स को वर्चुअल सम्मान करते हुए इस गौरव से नवाजा गया और उनकी कोरोना काल की सेवाओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया। डॉ. मेहताब आलम को स्थानीय संपादक प्रवीण दुबे और मैनेजर शाह ने शील्ड देकर सम्मानित किया।

Adv from Sponsors