real vampire, drinks bloodनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : वैम्पायर की कहानिया आपने किस्से और कहानियों में ज़रूर सुनी होंगी लेकिन क्या आप जानते है की दुनिया में एक ऐसा शख्स भी है जो सच में वैम्पायर है. 25 साल के इस शख्स का नाम डार्कनेस व्लाड टेप्स है और उसकी हरकते एक वैम्पायर जैसी ही हैं.

डार्कनेस व्लाड टेप्स ताबूत में सोता है और भूख लगती है तो खून पीता है। यह शख्स जानवरों के खून से अपनी भूख मिटाता है. इस शख्स ने अपना नाम बदलकर  डीड पूल कर लिया है। व्लाड टेप्स पिछले 13 सालों से वैंपायरों की जिंदगी जी रहा है और ताबूत में ही सोता है।

व्लाड टेप्स के बारे में कहा जाता है कि उसपर एक लड़की का भूत सवार है। जो 20 साल की उम्र में अपनी जान गवां बैठी थी। लड़की का नाम सोफी लंकास्टर है। व्लाड टेप्स का कहना है, ‘मान लिया कि मैं वैंपायर हूं, पर मुझसे बाकी इंसानों जैसा ही सुलूक किया जाए।’ व्लाड टेप्स ब्लैड ऑईलाइनर लगाते हैं। टेप्स ने बताया है कि मुझपर सोफी का साया है। जिसकी 20 साल की उम्र में साल 2007 में हत्या कर दी गई थी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here