भोपाल। लॉक डाउन की पाबंदियों से रुकी कला गतिविधियां फिर पटरी पर आने लगी हैं। नए नाटकों की तैयारियां शुरू हो गई हैं, इनके मंचन के कार्यक्रम भी तय होने लगे हैं। इन सबके बीच नए कलाकारों को उनकी प्रतिभा निखारने के प्रयास भी तेज हो गए हैं।
रंगमोहल्ला सोसाइटी फॉर परफार्मिंग आर्ट द्वारा राजधानी भोपाल में नए नाटक की कार्यशाला शुरू की जा रही है।
जिसमें एक नया नाटक तैयार किया जाएगा। इस नाटक का
मंचन सितंबर के आखिरी सप्ताह में ओरछा में किया जाएगा। राजा राम के जीवन पर आधारित इस नाटक के दर्शकों को कई नई जानकारियां जानने सुनने को मिलेंगी।
सीखेंगे नई कलाएं
रंग मोहल्ला सोसाइटी द्वारा की जाने वाली कार्यशाला में कला चहतमंदों को अभिनय के साथ अलग अलग भाषायें भी सिखाई जाएंगी। इसके अलावा कलाकारों को संगीत और डांस की वर्कशाप भी दी जाएगी। अभिनय कार्यशाला युवा रंगकर्मी प्रदीप अहिरवार द्वारा दी जाएगी और संगीत कार्यशाला वरिष्ठ संगीत निर्देशक सुरेंद्र वानखेड़े द्वारा दी जाएगी। शीघ्र ही शुरू होने जा रही इस कार्यशाला से जुड़ने के इच्छुक कलाकार इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
+919826958843 +9754661347