ram jethmalani leaves kejriwal's case against arun jeitly

नई दिल्ली: काफी दिनों से मीडिया से दूरी बना के चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही है, दरअसल वित्त मंत्री अरुण जेटली मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल की तरफ से पैरवी कर रहे देश के जाने माने वकील राम जेठमलानी ने केजरीवाल का मुकदमा लड़ने से इंकार कर दिया है साथ ही जेठमलानी ने अरविंद केजरीवाल को उनकी 2 करोड़ की फीस चुकाने को कहा है.

राम जेठमलानी ने कहा कि ”केजरीवाल ने झूठ कहा. मैंने कोर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान वही कहा जो उन्होंने मुझे कहा था. मैंने केजरीवाल का ये केस छोड़ दिया है. मैं आने वाली सुनवाई में इस केस का हिस्सा नहीं रहूंगा. केजरीवाल नया वकील ढूढ़ लें. या मुझे लगता है उनका समझौता जेटली से हो चुका है.”

दरअसल, केजरीवाल की ओर से राम जेठमलानी ने कोर्ट में अरुण जेठली के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया था. जिस पर जेटली ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ एक और मानहानी का मुकदमा कर दिया. इसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में लिखित में कहा कि उन्होंने अपने वकील को अपशब्द इस्तेमाल करने को नहीं कहा था

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here