नई दिल्ली: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का तीसरी बार विस्तार हुआ. विस्तार में 4 राज्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है और 9 नए राज्यमंत्री बनाए गए हैं. बता दें कि कैबिनेट विस्तार से पहले बेहतर काम न करने वाले 6 मंत्रियों से इस्तीफा मांगा गया था. ऐसे में सबसे पहले कौशल विकास मंत्रालय के मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने इस्तीफा दिया. उन्होंने इस्तीफा को लेकर कहा, यह मेरा नहीं बल्कि पार्टी का निर्णय है. बाकी और भी मंत्रियों ने भी यही बात कही.

खबरों के मुताबिक में उनके इस्तीफ से जड़े पूरे घटना क्रम का ब्यौरा अब सामने आ रहा है. एक खबर खबर के मुताबिक गुरूवार को रूडी दिल्ली से पटना अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने अपना मोबाइल चालू किया तो उन्हें उनके ऑफिस से फोन आया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उनसे तुरंत संपर्क करना चाहते हैं.

रूडी ने परिस्थितियों की गंभीरता को समझा और तुरंत दिल्ली लौटने का फैसला किया. एयरपोर्ट से ही रूडी दिल्ली आए और आकर उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्हें तुरंत इस्तीफा देने को कहा गया.

रूडी से कहा गया कि बिहार में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी उनकी सेवाएं लेगी. पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद रूडी ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here